धूमधाम से मनाया केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस
धूमधाम से मनाया केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक खेलकूद दिवस
हजारा,पीलीभीत।बृहस्पतिवार को केंद्रीय विद्यालय 39 वी वहिनी सशस्त्र बल ग़दनिया पलिया कला में धूमधाम से वार्षिक खेल कूद दिवस मनाया गया कार्यक्रम के संयोजक एवं खेलकूद प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया की समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया।100 मी रेस,वॉलीबॉल ,शतरंज,रस्सी कूद,शटल रन, केला दौड़,तीन टांग दौड़,जूता मोजा रेस, बोरा रेस,4×100 मीटर रिले आदि प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराई गई।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल की सहायक कमांडेंट स्वेता थापा का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने पुष्प देकर किया तथा वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र कुमार ने हरित पौध देकर स्वागत किया व बच्चों ने स्वागत गान से स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने विजयी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया कर आशीर्वाद दिया।कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बच्चों को आगे आने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी तथा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया।संयोजक एवं खेलकूद प्रभारी राजेंद्र कुमार ने सारी प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक संपन्न कराई 100 मी रेस बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अंशिका यादव द्वितीय स्थान कशिश शुक्ला तृतीय स्थान अंशिका रही।100 मी बालक वर्ग रेस में प्रथम स्थान- सम्राट बौद्ध,द्वितीय स्थान प्रतीक शुक्ला,तृतीय स्थान ओम राज कनौजिया।रिले रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान रमन हाउस द्वितीय,स्थान टैगोर हाउस,तृतीय स्थान अशोक-हाउस रहा।रिले रेस बालिका वर्ग में प्रथम स्थान टैगोर हाउस,द्वितीय स्थान पर शिवाजी हाउस, तृतीय स्थान पर अशोक हाउस रहा शतरंज बालक वर्ग में प्रथम स्थान-कार्तिक सूरी,द्वितीय स्थान,दानियाल खान,तृतीय स्थान उज्जवल रहे।रस्सी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान रिया सिंह,द्वितीय स्थान स्मृति,तृतीय स्थान निशा सिंह रही।बालिका वर्ग में बेस्ट प्लेयर रिया सिंह, बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर ओमराज कनौजिया रहे।मार्च पास्ट में चैंपियन टीम अशोक हाउस और शिवाजी हाउस संयुक्त रूप से विजेता रहे।सारी खेलकूद प्रतियोगिताओं में ओवरऑल चैंपियनशिप शिवाजी हाउस तथा द्वितीय स्थान पर टैगोर हाउस व तृतीय स्थान पर अशोक हाउस रहा
कार्यक्रम में विद्यालय के सहयोगी शिक्षक तारा द्विवेदी,नीलिमा ठाकुर,स्मृति गुप्ता, दीप्ति बंसल,दीक्षा मौर्य,आकाश कालरा, प्रिया प्रसाद शिवम गंगवार अक्षय जिंदल, अवधेश कुमार,विकेश तिवारी,प्रगति सिंह, रंजना पाल,आशीष बाजपेई,श्यामलाल, रंजीत,राम बेटी व अभिभावक मौजूद रहे।