क्राइम
दहेजलोभियों ने विवाहिता को पीटने के बाद तीन तलाक देकर घर से निकाला
पीड़ित की तहरीर पऱ पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
दहेजलोभियों ने विवाहिता को पीटने के बाद तीन तलाक देकर घर से निकाला
पीड़ित की तहरीर पऱ पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
पूरनपुर, पीलीभीत।अतिरिक्त दहेज में बाइक और तीन लाख रुपए की नगदी न देने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारा पीटा। इसके बाद पति ने तीन तलाक देकर निकाल दिया। विवाहिता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पऱ पुलिस ने मामले में पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला अहमदनगर निवासी नूरी फातिमा ने बताया कि उसका निकाह कोतवाली क्षेत्र के गांव टंडोला निवासी वाहिद खान के साथ हुआ था। उसने बताया कि बचपन में ही उसके पिता का निधन हो गया था।उसकी मां ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के तीसरे दिन से ही ससुराली उस पर एक वाइक व तीन लाख रुपये की नकदी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विवाहिता के इनकार करने पर उसको आए दिन मारपीट कर प्रताडित करना शुरु कर दिया। एक दिसंबर को नाम ससुराल वालों ने उसको गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उसको मारा पीटा। जब उसने अपने पति से शिकायत की तो आरोप है कि उसके ससुरालियों ने उसके पति को भड़का दिया। जिस पर उन्होंने बाल पड़कर जमीन पर गिरकर लात घूंसों से मारा पीटा। आरोप है कि मांग पूरी न करने पर उसको तीन तलाक देकर निकाल दिया। वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पऱ टंडोला गांव निवासी पति वाहिद खां, सास नसीब जहां, नन्द उजरा खान व जेठ शाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।