डीएम ने ठंड को लेकर शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का लिया जायजा
जरूतमंदों को वितरित किए गये गर्म वस्त्र व कम्बल
डीएम ने ठंड को लेकर शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का लिया जायजा
जरूतमंदों को वितरित किए गये गर्म वस्त्र व कम्बल
पीलीभीत।जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कल देर रात ठंड के दृष्टिगत शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण कर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा रेलवे स्टेशन,नकटादाना चौराहा,गौहनिया चौराहा पर अलाव व्यवस्था देखी।भ्रमण के दौरान चीनी मिल के पास ठंड से ठिठूर रहे जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये एवं उनसे बातचीत की।इस दौरान अलाव व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि नियमित अलाव व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।साथ ही भी निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में पाए जाये तो उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाना सुनिश्चित किया।अलाव व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों से बातचीत कर नियमित जलाने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।