चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
चेयरमैन प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट में पाल इलेवन कलीनगर और के जी एन कलीनगर के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया।जिसका उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती ने फीता काटकर किया।पाल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।के जी एन की तरफ से साजन ने 20 गेंदों पर 47 रन और हिमांशु ने 24 गेंदों पर 40 रन सुमित शर्मा ने 14 गेंदों में 26 रनों की बदौलत 150 रन बनाए।जबाव में पाल इलेवन कलीनगर 11 वे ओवर में ही 76 रन बनाकर आल आउट हो गई। विश्वजीत तीन छक्के और दो चौके की बदौलत 31 रन ही दहाई का आंकड़ा पर कर सके। इस तरह से के जी एन कलीनगर ने उद्घाटन मुकाबला 74 रनों से जीत लिया। साजन ने 47 रन और 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।पाल इलेवन के गेंदबाज प्रभात ने उद्घाटन मुकाबले में हैट्रिक लगाई आयोजक की तरफ से उनको 500 रूपए की धनराशि दी गई। मैच में कुलदीप मिश्रा और दीपक यादव ने निर्णायक,अनुज पाण्डेय और अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर,अनुराग पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच के दौरान नगर के सभी सभासद एवं सम्मानित नगरवासी मौजूद रहे।