बीएससी कृषि की छात्रा ने 98 प्रतिशत अंक पाकर लहराया परचम
परिवार के लोगों ने छात्रा को मिठाई खिलाकर की उज्जवल भविष्य की कामना
बीएससी कृषि की छात्रा ने 98 प्रतिशत अंक पाकर लहराया परचम
परिवार के लोगों ने छात्रा को मिठाई खिलाकर की उज्जवल भविष्य की कामना
पीलीभीत।चौधरी निहाल सिंह कृषि (पी0जी0) ऐमी पीलीभीत में बी0 एस- सी0 (ऑनर्स) कृषि फाइनल रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा।बालाजी पुरम कॉलोनी नवाबगंज में रहने वाली छात्रा शिवानी कुमारी ने 98.00 प्रतिशत अंक पाकर जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवानी ने बताया कि यह सब कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन और मेहनत का फल है जो मुझे ऐसा परिणाम मिला है मुझे मेरे शिक्षकों ने अच्छा मार्गदर्शन दिया। और प्रेरित किया इसी कारण मैंने अपने परीक्षा परिणाम के रिजल्ट में 98% अंक प्राप्त कर पाए। बही कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस0पी0 सिंह ने बताया कि यह सब कॉलेज के अति योग्य शिक्षकों द्वारा ही संभव हुआ कृषि विभागाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने बताया कि शिवानी कुमारी प्रथम सेमेस्टर से ही मेहनती और लगनशील छात्रा रही हैं, जिसका परिणाम आज देखने को मिला।कॉलेज अध्यक्ष चौधरी दिग्विजय सिंह ने परीक्षा परिणाम देखकर छात्रा को बधाई देते हुएं कहा कि यह हमारे योग्य अध्यापकों एवम् उचित मार्गदर्शन की मेहनत का परिणाम हैं पूरे कॉलेज के शिक्षकों एवं शिवानी कुमारी के परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर कॉलेज चीफ प्रॉक्टर आदेश यादव, रमेश गंगवार, सुरेंद्र पाल मौर्य, डॉ मनोज कुमार पालीवाल, अनुराग शर्मा, सत्यपाल दिवाकर, मदनलाल,आमिर अली,आरती सागर, चंदन रस्तोगी,आदित्य सिंह एवं समस्त स्टाफ ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।