बारातियों ने घरातियों को जमकर पीटा,डीजे के विवाद में कहासुनी के दौरान हुई मारपीट
बिलसंडा/पीलीभीत – नगर के एक मैरिज लॉन में डीजे पर डांस को लेकर हुई कहासुनी को लेकर जमकर मारपीट हुई।सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।मामला शांत होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शुक्रवार की देर रात नगर के कृष्णा मैरिज लॉन में बारातियों और घराती पक्ष में जमकर लात घूंसे चले।झगड़े की मुख्य वजह डांस को लेकर कहासुनी होना सामने आया।मैरिज लॉन में रौतापुर निवासी रामभजन की लड़की का विवाह समारोह था।बताते हैं कि लड़की पक्ष की ओर से दुल्हन के भाई के दोस्त डीके पर डांस कर रहे थे।बारातियों द्वारा डांस करने से मना करने पर कहासुनी होने लगी।देखते देखते मारपीट झगड़े में बदल गई।बीच बचाव में दुल्हन के भाई अर्जुन को गंभीर चोटें आईं।झगड़े में घायलों का नगर के निजी अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार कराया गया।झगड़े की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।जिसके बाद झगड़े को शांत कराया गया।झगड़ा शांत होने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जायेगी।