बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम के संकीर्तन में झूमें श्रद्धालु
बालाजी महाराज एवं खाटू श्याम के संकीर्तन में झूमें श्रद्धालु, मंडल व सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन हुआ संपूर्ण
पूरनपुर,पीलीभीत। श्री बालाजी महाराज एवं श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल एवं सेवा समिति के द्वारा बड़ा ही सुंदर सा श्री श्याम संकीर्तन बड़े सुंदर-सुंदर कलाकारों के साथ संपूर्ण हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि कलाकार महंत सेवक विशाल जी पीलीभीत से, तारीख किशोर मुरादाबाद से, रितिक सक्सेना एस एस राजा पूरनपुर से, महंत शिवम कुमार कठेरिया, पंडित महंत अखिलेश, वीरेंद्र म्यूजिकल ग्रुप नवाबगंज, बाबा डीजे साउंड पूरनपुर, जानू झांकी ग्रुप पूरनपुर, श्री श्याम प्रेमी ठाकुर शिवम सिंह भदोरिया गौ सेवा जिला प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल, ज्योत सेवादार नितिन गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, निहाल गुप्ता, विशाल गुप्ता, रवि जोशी, सचिन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, ओम गुप्ता सर्वधर कुशवाह लखनऊ, श्री शनिधाम मंदिर स्टेशन रोड पूरनपुर पीलीभीत मौजूद रहे।