बाबा साहेब के अपमान पर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष,प्रदर्शन
बाबा साहेब के अपमान पर सपा कार्यकर्ताओं ने जताया रोष,प्रदर्शन
पूरनपुर,पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब अम्बेडकर के अपमान पर रोष जाहिर किया है।सपा जिला सचिव तौफीक अहमद क़ादरी ने कहा कि बाबा साहेब पूरे देश के गौरव हैं और उन्होंने संविधान में सभी वर्गों का ध्यान रखा है।उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के दबे कुचले और तिरस्कृत वर्गों को सम्मान दिलाने का कार्य किया और अल्पसंख्यकों को भी अधिकार दिलाने का कार्य किया। लेकिन कुछ लोगों को अपने निजी स्वार्थों के चलते बाबा साहेब की नीतियां पसंद नहीं हैं। तौफीक अहमद क़ादरी ने कहा कि भाजपा सरकार के जिम्मेदारों को बाबा साहेब के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का बच्चा-बच्चा बाबा साहेब को आदर्श मानता है और उनका अपमान नहीं सहेगा।इस प्रदर्शन में सुरेश भईया,ओमकार भारती,अंग्रेज सिंह,पप्पू नादिर रजा बरकाती,नुसरत परवीन, आसिम रजा उर्फ बबलू,कुलदीप सिंह,अमन यादव, कल्याण सिंह सरोज सहित कई अन्य लोग शामिल थे।