अमरिया कस्बे में हाइवे किनारे अतिक्रमण होने से लगता है जाम।
अमरिया कस्बे में हाइवे किनारे अतिक्रमण होने से लगता है जाम।
अमरिया कस्बे में हाइवे किनारे दुकानों के सामने दो पहिया वाहन एवं ई रिक्शा खड़े रहते हैं नाले के पास फुटकर विक्रेता ठेली खड़ा कर लेते हैं जिससे सड़क पर जाम लग जाता है । विभाग द्वारा दुकानों से काफी दूरी पर सड़क किनारे नाला निर्माण कराया गया है बीच सड़क पर डिवाइडर बनाये जाने से सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है सिंगल वाहन निकलने का रास्ता बचा है रॉंग साइड से दूसरा वाहन आ जाने पर जाम लग जाता है जिससे आए दिन कस्बे में जाम की स्थिति बनी रहती है। कस्बे के बीच बीच से निकलकर उत्तराखंड सितारगंज को जाने वाले हाइवे किनारे अतिक्रमण होने से सड़क पर निकलना मुश्किल है खासकर ब्लाक गेट के सामने जाम की स्थिति अधिक रहती है छोटे छोटे वाहनों को निकालना मुश्किल हो जाता है ब्लाक से ही सटा हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां हर समय मरीजों को लेकर एंबुलेंस जाती हैं जाम मे फसने से मरीजों को लेकर जाने में देरी हो जाती है। खास बात यह है कस्बे में हर समय तहसील मुख्यालय जाने के लिए अधिकारियों का आवागमन रहता है लेकिन फिर भी इस समस्या पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है।