अल मदीना आई केयर सेंटर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद एवं ग्लूकोमा शिविर का आयोजन
अल मदीना आई केयर सेंटर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद एवं ग्लूकोमा शिविर का आयोजन
बरखेड़ा,पीलीभीत।अल मदीना आई केयर सेंटर द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद एवं ग्लूकोमा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ नफीस अहमद सभासद वॉर्ड नंबर 9 ने किया। कैंप में 96 मरीजों की आंखों की जांच की गई जिसमें से 12 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।सभी 12 मरीजों का ऑपरेशन बरेली हॉस्पिटल में होगा।इसी के साथ साथ मरीजों की शुगर की जांच भी फ्री की गई।डॉ जुल्फिकार हैदर ने बताया के अल मदीना आई केयर सेंटर हमेशा की तरह निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन की सुविधा देता रहता है और देता रहेगा।इसी के साथ डॉ हैदर ने बताया की इस सिविर में नगर के समाजसेवी सेठ मो०अनस का विशेष योगदान रहा।इस सिविर के मौके पर डॉ विकास सिंहा फेंको सर्जन,डॉ जुल्फिकार हैदर साजिद रज़ा,आदि लोगो उपस्थित रहे