अधिवक्ता को पीटने पर दरोगा सहित 3 सिपाही लाइन हाजिर
अधिवक्ता को पीटने पर दरोगा सहित 3 सिपाही लाइन हाजिर
पीलीभीत। देर रात सिपाही की कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। विवाद के बाद पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। जहां जानकारी करने पहुंचे अधिवक्ता व अन्य के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का आरोप लखाया। इसको लेकर घटना के दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने धरना देकर दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन करने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने अधिवक्ताओं को काफी समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एएसपी और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए। घंटों चली वार्ता के बाद दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को हाजिर करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद शांत हुये अधिवक्ताओं ने आगे की कार्यवाही को रणनीति बनाने की बात कही है।ज्ञात हो कि 11 दिसम्बर की देर रात सादा वर्दी में जा रहे सिपाही की कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए थे। विवाद के बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई थी। जानकारी लगने के बाद अधिवक्ता अभिषेक जायसवाल और उदित शर्मा कोतवाली पहुंच गए। आरोप है कि वहां वकील के साथ मारपीट की गई। जानकारी लगने के बाद देर रात कई अधिवक्ताओं पहुंचने पर उन्हें छोड़ दिया गया। गुरुवार को पुलिस पर अधिवक्ता की पिटाई का आरोप लगाकर अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। अधिवक्ता तहसील में धरने पर बैठकर दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की मांग पर अड़ गए। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह और सीओ विशाल चौधरी क समझाने के बावजूद अधिवक्ता नहीं माने। जानकारी लगने के बाद एएसपी वीरेंद्र कुमार और सीओ सिटी दीपक चतुवेर्दी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद एसडीएम ऑफिस में लगभग डेढ़ घंटे चली वार्ता चली। जिसके बाद दरोगा राहुल शर्मा सहित तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करने की बात कहीं जा रही है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को बैठक कर आगामी रणनीति बनाने की बात कही है। महामंत्री संजय पांडे ने बताया कि अधिवक्ता के साथ मारपीट प्रकरण में दरोगा सहित चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। कोतवाल के खिलाफ विभाग की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच एएसपी कर रहे हैं। इस मामले में शुक्रवार को बैठक कर अग्रिम रणनीति बनाएंगे। सीओ विशाल चौधरी ने बताया कि मामले में तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है।