उत्तर प्रदेश

आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह त्यागी के नाम से जाना जाएगा पुलिस लाइन का मुख्य द्वार

आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह त्यागी के नाम से जाना जाएगा पुलिस लाइन का मुख्य द्वार

पीलीभीत। सन 1991 में जनपद पीलीभीत के थाना हजारा क्षेत्रान्तर्गत हुयी पुलिस एवं आतंकवादियों की मुठभेड़ में शहीद हुये पुलिस कर्मियों के सम्मान में शहीदों के परिवारीजनों/ व तत्समय जनपद में नियुक्त एएसपी आपरेशन बद्री प्रसाद (पूर्व पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 पुलिस) व मो0 अनीस (प्रभारी निरीक्षक थाना बीसलपुर) की गरिमामयी उपस्थित में पुलिस लाइन के मुख्य द्वार का नवीनीकरण कर शहीद निरीक्षक स्व0 राजेन्द्र सिंह त्यागी (तत्कालीन प्रभारी थाना हजारा) के नाम पर नामकरण किया गया है। इस उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र श्री राकेश कुमार एवं बद्री प्रसाद (पूर्व पुलिस महानिरीक्षक उ0प्र0 पुलिस) व पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत ने फीता काटकर गेट का उद्घाटन किया व शहीद राजेन्द्र सिंह त्यागी की धर्मपत्नी शिमला देवी व उनके परिजनों द्वारा मुख्य द्वार का अनावरण किया गया। इस उपलक्ष्य पर समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!