आदर्श बाल विद्यालय में छात्रों को टेंट व पकवान बनाने सहित अन्य गतिविधियों की दी गई जानकारी
आदर्श बाल विद्यालय में छात्रों को टेंट व पकवान बनाने सहित अन्य गतिविधियों की दी गई जानकारी
पूरनपुर। विद्यालय में बच्चों को टेंट व पकवान बनाने सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया। बच्चों के प्रदर्शन को देख शिक्षक व उपस्थितजन अचंभित रह गए। आयोजित कार्यक्रम को सामाजिक एकता बढ़ाने से जोड़कर देखा जा रहा है।
नगर पंचायत कलीनगर में स्थित आदर्श बाल विद्यालय में छात्रों को टेंट बनाना पकवान बनाने सहित अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने मिट्टी और ईंटों का चूल्हा बनाकर आग जलाना सिखाया। छात्रों ने पकौड़ी, हलवा, ब्रेड पकौड़ा, चाय, आलू टिक्की सहित कई प्रकार का नाश्ता और पकवान बनाएं। बच्चों ने टेंट बनाना भी सीखा। छात्रों की कला देख शिक्षक और अभिभावक आश्चर्यचकित रह गए। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों का विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने हौसला अफजाई की है। इस दौरान प्रबंधक गंगाराम शर्मा, शिक्षक अखिलेश शर्मा, सोनम कुमारी, नैंसी शर्मा, अंशु सहित कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे। लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम से सामाजिक एकता बढ़ने की बात कही है।