राजनीति

जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता के प्रयास से नए आधार कार्ड बनवाने और संशोधन में हो रही परेशानी से मिलेगी निजात, शहर से लेकर गांव तक खुले 159 केंद्र

आधार कार्ड

आधार कार्ड बनवाने और संशोधन में आ रही से मिलेगी निजात, शहर से लेकर गांव तक 159 केंद्र बनाए, जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता के प्रयास की हो रही सराहना

 

शहर से लेकर गांव और गली नुक्कड़ में जिले के 159 केंद्रो पर बनेंगे आधार कार्ड

 

पीलीभीत। आधार कार्ड बनवाने और संशोधन की बात सुनकर ही पसीना छूटने लगता है। बीते दिनों अपने आधार कार्ड बनवाने व संशोधन के लिए बैंको और पोस्ट ऑफिसो के बाहर लंबी लाइने लगी देखी होंगी। पहले नंबर आने को लेकर कई बार मारपीट की नौबत भी आई। कई बार अफसरों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की लेकिन नजरअंदाज कर दिया गया। समस्या पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर और भाजपा नेता डॉक्टर गुरभाग सिंह ने संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद जिलेभर में आधार कार्ड बनवाने व संशोधन की समस्या उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेकर पीलीभीत जिले में 159 केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जाने की संस्तुति की है। अब पूरनपुर, अमरिया, बीसलपुर, बरखेड़ा, ललौरीखेड़ा, बिलसंडा ब्लॉक परिसर में भी आधार कार्ड बनेंगे। मरौरी ब्लॉक परिसर में भी जगह की तलाश की जा रही है। खास बात यह है कि शहरो के अलावा गांव में भी कई चयनित सीएससी सेंटर पर आधार कार्ड बनाने का काम किया जाएगा। मामले में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष को 159 केंद्रो पर आधार कार्ड बनाए जाने की सूची भेज कर अवगत कराया है। भाजपा नेता के इस प्रयास की जिले भर में काफी सराहना हो रही है। अब लोगों को आधार कार्ड बनाने की झंझट से मुक्ति मिल सकेगी। भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने बताया आधार कार्ड संशोधन और बनवाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। समस्या से लोकप्रिय मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। अब जिले में 159 केंद्रों पर आधार कार्ड बनवाने का काम होगा। शहरों के अलावा गांव में भी इसकी सुविधा मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!