Uncategorized
हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड बाहन, जाम बना सिरदर्द
हादसे को दावत दे रहे ओवरलोड बाहन, जाम बना सिरदर्द
बिलसंडा, पीलीभीत। इन दिनों गन्ना लदे ओवरलोड वाहन हादसे को दावत दे रहे हैं। वहीं इन वाहनों से लगने वाला जाम भी सिर दर्द बना हुआ है। जिम्मेदार जानबूझकर अनजान बने हुए हैं। एआरटीओ के अभियान न चलने से मानकों को तक पर रखकर ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इन दिनो नगर के बमरोली तिराहा, गोला रोड, बीसलपुर रोड पर अतिक्रमण और ओवरलोडिंग परेशानी का सबब बना है। व्यापरियों द्वारा सड़कों पर करने से भी जाम की समस्या बन रही है। पैदल निकलने वाले लोग भी परेशान हो रहे हैं। जाम में फसने से स्कूली बच्चे भी परेशन हो रहे हैं। नगर पंचायत, पुलिस और प्रशासन की ओर से अभियान न चलाने से यह दिक्कत हो रही है।