पठान टाइगर्स ने 8 विकेट से जीता तीसरा मुकाबला
पठान टाइगर्स ने 8 विकेट से जीता तीसरा मुकाबला
पूरनपुर,पीलीभीत।नगर पंचायत कलीनगर के श्री रामलीला मैदान में चेयरमैन द्वारा आयोजित कलीनगर यूथ क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में पठान टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।पठान टाइगर्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने कैपिटल कलीनगर ने पहले बैटिंग करते हुए दीपक 26, इशार 24, अज्जू 16 रनों के सहयोग से 14 वे ओवर में ही 99 रनों पर आल आउट हो गई। पठान टाइगर्स की तरफ से वसीम बरकाती ने 4, इमरान 2, भूरा, अमित, भइयन, सिप्टन ने 1-1 विकेट लिया।
जबाव में उतरी पठान टाइगर्स गब्बर 36, राजा 35, मो० कैफ 16 की बदौलत 10 वे ओवर में ही 8 विकेट से मैच को जीत लिया। कैपिटल कलीनगर की तरफ से एकमात्र गेंदबाज अज्जू ही सफलता हासिल कर सके। 4 विकेट झटककर वसीम बरकाती ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। मैच में आकाश पाण्डेय और जानिस खान ने निर्णायक, अरविन्द यादव ने कॉमेंटेटर, परीक्षित पाण्डेय ने स्कोरर की भूमिका निभाई।बुधबार को स्टार इलेवन नवदिया धनेश और अंसार नगर क्रिकेट क्लब कलीनगर के बीच चौथा मुकाबला खेला जाएगा।