जादौपुर गहलुइया में 38 वां उर्से हसनी स्वालेहि शुरु
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर क्षेत्र के जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में दरगाह हज़रत ख़्वाजा सूफी स्वालेह हसन शाह उर्फ अब्बा मियां का उर्स हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानो-शौकत के साथ मनाया-सजाया जा रहा है।दरगाह के सदर, व दरगाह के कार्यकर्ता सूफी परवेज़ मियां ने बताया कि उर्स आज से18 दिसम्बर बरोज़ बुध ,से शुरू हो चुका है 19,20 , पहले दिन हलक़े ज़िक्र ,व मीलाद शरीफ़ होती है ।और दूसरे दिन महफिले समा और जुमा को कुल की रस्म अदा की जायेगी इंशाअल्लाह तीन दिन उर्स रहता है। और मेहमानों के लिए लंगर का इंतजाम रहता है ।बाहर से आने वाले मेहमान शायरे इस्लाम जनाब अशद रज़ा बरकाती अतरिया ,व सीनियर क़व्वाल अरशद वहीद कामली ,दीगर उलमा ये इकराम व गांव के हुफ्फाज़े इकराम हाज़िर रहेंगे ,साहिबे सज्जादा सूफ़ी फारूक़ मियां हसनी साहब हाफ़िज़ शाकिर साहब ,व मौलाना गौसुल मियां,सदर दरगाह व कार्यकर्ता सूफी परवेज़ मियां हाफ़िज़ फिरोज़ खां ने बताया, गहलुईया शरीफ़ मे वलियों का साया है क़यामत तक वलियों का ज़िक्र और उर्स मनाते रहेंगे और वलियों के फ़ैज़ से मुस्तफीज़ होते रहेंगे।