
तालाब पर दीपक जलाने गई विवाहिता और परिजनों को दौड़ाकर पीटा, छह पर मुकदमा
बचाने आई सास सहित अन्य रिश्तेदारों की लगाई पिटाई, छह पर मुकदमा
पीलीभीत। गांव के नजदीक तालाब पर दीपक जलाने गई विवाहिता को गैर समुदाय के लोगो ने गालियां दी। विरोध करने पर सभी हमलावर होकर मारपीट पर आमदा हो गए। बचाने आए पति, सास सहित अन्य रिश्तेदारों को भी जमकर पीटा। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर तांडब मचाया। मामले में पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष की रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया सलीम शाह, दिलदार शाह, अफजाल शाह, इश्तियाक शाह, वकील शाह और शकील शाह दीपक जलाने से मना कर गालियां देने लगे। विरोध करने पर सभी हमलावर होकर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर विवाहिता का पति राजेंद्र कुमार, सास राजेश्वरी देवी मौसी सास नन्ही देवी मौके पर पहुंचकर बीच बचाव करने लगी। तभी आरोपियों ने उनको भी जमकर पीटा। सभी जान बचाकर अपने घर में घुस गए। इसके बाद हमलावर आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर तांडव मचाकर मारपीट की। पड़ोसी के पहुंचने पर आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना को लेकर परिवार के लोग काफी सहमें हुए हैं। मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृदुल कांत शुक्ला ने बताया मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।