
सत्य की असत्य पर जीत, रावण वध के साथ मेले का समापन
बिलसंडा/पीलीभीत। करेली थाना क्षेत्र के गांव में बमरोली में चल रहे मेला श्री रामलीला का सोमवार को रावण वध की लीला के साथ समापन हो गया।अंतिम दिवस कलाकारों ने रावण वध लीला का मंचन किया।प्रभु राम ने अहंकार रूपी रावण का वध किया। सत्य की असत्य पर जीत हुई।चारो ओर प्रभु श्री राम के जयकारे गूंजने लगे।रावण के पुतले का दहन किया गया।व्यवस्था में मेला आयोजक पूर्व प्रधान अनिल मिश्रा,एडवोकेट पंकज मिश्रा,बुधपाल सिंह,हरिओम मिश्रा,अतुल शुक्ला,एडवोकेट अनूप मिश्रा,नरेश मिश्रा,विवेक अवस्थी,आकाश मिश्रा,गोविंद सिंह सहित मेला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता