सावित्री देवी गुरुकुल एकेडमी में बाल दिवस पर आयोजित हुई खेल कूद प्रतियोगिताएं
क्रिकेट मैच में चार हॉउसो की टीम ने किया प्रतिभाग,अभय प्रताप सिंह ने लिए सर्वाधिक विकेट
रेड हॉउस टीम ने ब्लू हॉउस टीम को 16 रनों से हराकर ट्रॉफी पर किया कब्जा
रिपोर्ट – विकास सिंह।
बंडा, शाहजहाँपुर।
सावित्री देवी गुरुकुल एकेडमी में
बाल दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्साहपूर्वक भाग लिया। नर्सरी, एलकेजी, और यूकेजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर बाल दिवस का जश्न मनाया। बच्चों के लिए क्रिकेट मैच,दौड़,खो -खो कबड्डी और कई अन्य मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया।बच्चों ने पूरी लगन और जोश के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया। बंडा क्षेत्र के मोहद्दीनपुर में स्थित सावित्री देवी गुरुकुल एकेडमी में बाल दिवस बड़ी हीं धूमधाम के साथ मनाया गया।एकेडमी में तमाम खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्कूल स्टॉफ की तरफ से सम्मानित किया गया। एकेडमी में आयोजित क्रिकेट मैच में चार हॉउस टीम ने प्रतिभाग किया। जिसमें ब्लू और रेड हॉउस टीम ने फाइनल मैच में जगह बनाई। रेड हॉउस ने ब्लू हॉउस टीम को 16 रनो से हराकर जीत हासिल की। क्रिकेट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन प्रेम विश्वकर्मा ने बनाएं। व मैच में सबसे ज्यादा विकेट अभय प्रताप सिंह ने लिए। पहले स्थान पर रेड हॉउस के कप्तान प्रेम विश्वकर्मा, दूसरे स्थान पर ब्लू हॉउस टीम के कप्तान अभय प्रताप सिंह व तीसरे स्थान पर ग्रीन हॉउस टीम के कप्तान सौभाग्य सिंह रहे।टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम के विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बाल दिवस के मौके पर एकेडमी के प्रबंधक अभिषेक सिंह तोमर व प्रधानाचार्य दिलबाग़ सिंह ने कहा कि बाल दिवस के महत्व इसलिए भी खास है क्योंकि यह बच्चों के विकास और उनके हक़ के लिए काम करने का एक अवसर प्रदान करता है। पंडित नेहरू ने हमेशा कहा था कि बच्चों को न केवल अच्छे शिक्षा का अधिकार होना चाहिए, बल्कि उन्हें एक ऐसा वातावरण भी मिलना चाहिए, जिसमें वे मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से विकसित हो सकें। यह दिन हमें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करता है और हमें उनके जीवन को और बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है। सभी हाउस को अध्यापक/अध्यापिकाएं द्वारा सभी खेलों के विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, और तृतीय पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रबंधक महोदय अभिषेक सिंह तोमर,प्रधानाचार्य दिलबाग सिंह, को-ऑर्डिनेटर मिस.खुशबू श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।