संदिग्ध हालत में युवक की मौत से मचा कोहराम, गले में चोट के निशान मिलने से हत्या का शोर
पूरनपुर,पीलीभीत। उत्तराखंड में माधोटांडा के युवक की संदिग्ध हालत में मौत से खलबली मच गई। सूचना मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। टनकपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घर पहुंचे शव का गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। घटना से मृतक की पत्नी और बच्चों का रोकर बुरा हाल है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष के मजरा गौटिया निवासी साजिद 30 वर्ष पुत्र मकसूद ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। युवक का 6 साल पहले विवाह हुआ था। शुक्रवार को युवक घर से टनकपुर जाने की बात कह कर गया था। रात में उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा था। शनिवार सुबह शव घर पहुंचने से परिजनों में कोहराम मच गया। पड़ोस के गांव सुखदासपुर प्रधान पति मुमताज खान ने बताया युवक ने 4 माह पहले टनकपुर की रहने वाली युवती से शादी कर ली थी। उसी के बुलाने पर वह टनकपुर पहुंचा था। इसके बाद परिवार के लोगों को साजिद की मौत की सूचना मिली। शाम को मृतक का सब सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। घटना से पत्नी गुलनाज, 4 साल की बेटी और 2 साल के बेटे का रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच भाइयों में चौथे नंबर पर था। सीओ विशाल चौधरी ने बताया घटना की जानकारी नहीं है।