संभल की घटना को लेकर भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
संभल की घटना को लेकर भाकपा माले ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
पूरनपुर,पीलीभीत।तहसील परिसर में भाजपा माले के द्वारा संभल की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं सरकार को दोषी बताते हुए।मामले में हाइकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच कराकर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी को सौंपा है।ज्ञापन में बताया कि संभल हिंसा के लिए जिम्मेदार योगी आदित्यनाथ सरकार को दंडित करें और मृतकों को न्याय दे व जो पुलिस अधिकारियों युवाओं की मौत के जिम्मेदार उनके विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने वह गिरफ्तार किए गए युवाओं को रिहा करने की मांग की है। आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमें बापस लेने व साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने वाले विष्णु शंकर जैन और भड़काऊ नारे लगाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। धार्मिक स्थल अधिनियम,1991 का कड़ाई से अनुपालन कराने की मांग की है।जिससे अल्पसंख्यकों और उनके उपासना स्थलों को साम्प्रायिक निशाना बनाने पर रोक लगाई जा सके।क्योंकि संभल के बाद अजमेर मे सुप्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में मंदिर होने का दावा कर सिविल कोर्ट में याचिका दायर की गई हैं।कभी मथूरा कभी ज्ञानवापी इस तरह के मामले देश का माहौल खराब कर रहे है और आपसी भाईचारा सरकार के द्वारा खत्म किया जा रहा है जो ठीक नहीं है।इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाकपा माले ने संभल की घटना को लेकर भाकपा माले ने संभल पुलिस के अधिकारियों व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।