राजस्व टीम के जाने के बाद चकरोड पर किया दोबारा कब्जा
राजस्व टीम के जाने के बाद चकरोड पर किया दोबारा कब्जा, रोजगार सेवक की लापरवाही के चलते नहीं खुला चकरोड
पीलीभीत। सालों से बंद पड़ा चकरोड को लेकर लेखपाल व रोजगार सेबक व ग्रामीणों की सामने पैमाइश कर कब्जामुक्त कराया था। टीम के जाने के बाद दोबारा चकरोड पर कब्जा कर लिया गया। ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर मनमानी का आरोप लगाया है। लगभग 350 मीटर की लंबाई चक रोड नही खुल सका। जिससे किसानों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। थोड़ा सा ही चकरोड पर काम शुरू हुआ फिर बंद हो गया कहीं ना कहीं पर रोजगार सेवक की लापरवाही उजागर हो रही है। अब देखना है की राजस्व विभाग टीम दोबारा चेक रोड को खुला पाएगी या फिर कई सालों तक बंद रहेगा सालों से चकरोड पर कब्जा होने से किसानों को खेतों तक आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। शिकायत के बाद राजस्व टीम नू पैमाइश कर चकरोड को कब्जामुक्त करा दिया था।सरकार चकरोड और सार्वजनिक स्थानों को कब्जामुक्त करने पर जोर दे रही है। इसके बावजूद सरकारी जमीनों पर कब्जा करने बाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव हरिपुर ताल्लुके चादपुर के मजरा पिपरिया में कई सालों से चकरोड पर कब्जा था। चकरोड बंद होने से किसानों को खेतों पर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अफसरों से की थी। मुख्यमंत्री के आईजीआरएस पोर्टल और संपूर्ण समाधान दिवस में भी इसकी शिकायत की गई थी।ग्रामीणों की मौजूदगी में क्षेत्रीय लेखपाल राहुल ने बंद पड़ा चकरोड की पैमाइश कर कब्जामुक्त कराया था।