क्राइम
पुलिस की मौजूदगी में युवती का हुआ अंतिम संस्कार, एसओ सस्पेंड

पुलिस की मौजूदगी में युवती का हुआ अंतिम संस्कार, एसओ सस्पेंड
मरने से पहलें युवती ने वायरल वीडियो में एसओ पर लगाऐ थे गंभीर आरोप
पीलीभीत।प्रेम -प्रसंग में सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक युवती को प्रेम ने धोखा दे दिया था। इसको लेकर युवती ने प्रेमी के खिलाफ थाने पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए युवती को हीं मर जाने की बात कह डाली थी। इसके बाद युवती ने थाने में जहर खा लिया था। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि युवती ने थाने के अंदर जहर खाया या बाहर? जहर खाने के बाद पुलिस ने आनन- फानन में युवती को पीलीभीत जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे बरेली हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी की मौत होने के बाद गमगीन माहौल में व पुलिस मौजूदगी में युवती का अंतिम संस्कार किया गया।अब इस पूरे मामले में सीओ सदर कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं। मरने से पहलें युवती ने एक वीडियो वायरल कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं थे। इसके बाद में जांच में दोषी पाएं जाने पर एसओ को निलंबित कर दिया गया है। व एसओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए है।पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए सीओ सिटी को निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक जांच में थाना अध्यक्ष को दोषी पाया गया है। मामला अमरिया थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवती ने पड़ोस के युवक पर शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। युवती की शिकायत पर पुलिस ने 18 मई 2024 को आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।लेकिन एक महीने बाद पुलिस ने मामले में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। युवती का आरोप था कि थाना अध्यक्ष ने आरोपी से रुपए लिए और फिर उसे थाने के चक्कर लगवाए थे।बुधवार को युवती ने थाने में जहर खाकर जान देने की कोशिश की और गंभीर हालत में बरेली के अस्पताल में भर्ती कराई गई। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। मरने से पहले उसने थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाया और कहा कि उसने उसकी जान ले ली।युवती का आरोप था कि आरोपी युवक ने शादी के नाम पर उसका शोषण किया। बाद में दूसरी लड़की से शादी कर ली। घटना के बाद युवती के गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।गमगीन माहौल में युवती के शव को सुपुर्द ए -ख़ाक किया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में थाना अध्यक्ष अमरिया को निलंबित किया गया है। व एसओ की कार्यशैली की जांच के लिए सीओ सिटी को आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।