पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जनपदीय पुलिस वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात जनपदीय पुलिस वाहन चेकिंग अभियान
पीलीभीत।पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात माह के दौरान जनपदीय पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई कार्यवाही।पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात व नागरिक पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव ओवर स्पीडिंग, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने व नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 61 चालान करते हुए।1,08,500/- रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों/तिराहों पर फल,सब्जी आदि के ठेलों से होने वाले अतिक्रमण को हटाया गया। व शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के चालान किये गये।हेलमेट/सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को पुष्प देकर सम्मानित करते हुये। वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये,जनपद पीलीभीत आमजन व स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।