प्रेमजाल में फ़साकर निकाह का झांसा देने वाले प्रेमी के घर पहुंच गई प्रेमिका, हंगामा
प्रेमी ने निकाह करने से किया इंकार,तो धोखेबाज प्रेमी के खिलाफ पुलिस से की गई कार्रवाई की मांग, मामला थाने पहुचने के बाद प्रेमी ने निकाह करने के लिए 15 दिन का लिया समय
रिपोर्ट -विकास सिंह पूरनपुर,पीलीभीत।
पूरनपुर,पीलीभीत।
साल तक प्रेम प्रसंग चलने के बाद युवक निकाह करने से मुकर गया। इस पर युवती प्रेमी के घर जा धमकी। शिकायत पर पुलिस दोनों को थाने ले गई। युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी। मामला थाने पहुंचा प्रेमी ने निकाह करने के लिए 15 दिन की मोहलत मांगी है। मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।कहा जाता है कि किसी को कब, कहां और किससे प्यार हो जाए ये कोई नहीं जानता? हालांकि, कई बार प्यार हमारी जिंदगी को बदल कर खुशहाल बना देती है, तो कई बार मुसीबतें बढ़ जाती है। थाना सेहरामऊ क्षेत्र की एक युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग है। आरोप है कि प्रेमी ने शादी करने का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। सोमवार को वह प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी करने की जिद करने लगी। प्रेमी के परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने युवती को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस युवती को उसके प्रेमी के साथ थाने ले गई। युवती ने प्रेमी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।प्रेमी ने निकाह करने को इनकार किया तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। प्रेमी की बेवफाई पर युवती ने कार्रवाई के लिए पुलिस से मांग की। इस पर प्रेमी ने निकाह करने के लिए युवती के परिजनों से 15 दिन की मोहलत मांगी
है। पुलिस का शिकंजा कसता देख युवक प्रेमिका से निकाह करने को तैयार हो गया। उसने समझौते के दौरान 15 दिन का समय मांगा। साथ ही निकाह धूमधाम से करने की बातकही। इस पर युवती के परिजन तैयार हो गए। प्रभारी एसओ उपासना पांडे ने बताया कि निकाह करने की बात पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। युवक ने तैयारियों के लिए 15 दिन का समय मांगा है। वह निकाह करने की बात लिखित में देगा। निकाह न करने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।