उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़

प्रेमी की बेबफाई से आहत जहर खाकर थाने पहुंची युवती की इलाज के दौरान मौत

मरने से पहले बोली युवती? हाय अल्लाह! मेरी जान ले ली एसओ साहब ने मैं बहुत परेशान हूं।

रिपोर्ट – विकास सिहं पीलीभीत।
ब्यूरो,पीलीभीत।
प्रेमी के साथ सात साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद एक युवती को प्रेमी ने धोखा दे दिया। न्याय पाने के लिए युवती ज़ब पुलिस के पास गई। इसके बाद  पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो वो जहर खाकर थाने पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस फंसती नजर आ रही है। मरने से पहले युवती का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवती कह रही है,हाय अल्लाह! मेरी जान ले ली एसओ साहब ने। मैं बहुत परेशान हूं। सुकून का कोई इंजेक्शन लगवा दो। हाथ पैरों से जान निकल रही। मेरी सांस टूट रही।” अमरिया थाने में जहर खाकर पहुंची दुष्कर्म पीड़िता ये बोलते हुए तड़प-तड़पकर मर गई। पीड़िता का एक वीडियो बयान वायरल हो गया है। जिसमें कहती हैं ”अमरिया के एसओ ने कहा जाकर जहर खा लो”। जानकारी के अनुसार अमरिया क्षेत्र की एक युवती आसिफ नाम के लड़के के साथ प्रेम में थी। आरोप है कि आसिफ ने उसे प्रेम जाल में फ़साकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी से मुकर गया। करीब 9-10 महीने पहले युवती ने अमरिया थाने में आसिफ के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन महीने पहले अमरिया पुलिस ने इस केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। उधर, युवती आरोपी पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटकती रही। प्रेमिका को जब प्यार में धोखा मिला तो वह पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने गई। लेकिन पुलिस ने उससे कहा कि जाओ जहर खा लो। जिसके बाद युवती जहर खाकर थाने पहुंच गई। उसकी हालत देख कर पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में युवती को इलाज के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया गया। जहा बरेली के एक निजी अस्पताल में उसकी लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत से पहले युवती का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख-सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। वीडियो में युवती स्पष्ट शब्दों में अमरिया पुलिस को कठघरे में खड़ी करते सुनी-देखी जा सकती है। कहती हैं, ” एसओ रुपये लिए बैठा है। पैसों के चक्कर में लड़के वालों की तरफ है। मुकदमा लिखा है। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसओ ने कहा जहर खा लो जाकर…” मैंने जहर खा लिया। एसओ ने मेरी जान ले ली।बताते हैं कि अमरिया पुलिस कार्रवाई के लिए लड़की को टरकाती रही। लड़की का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जबकि लड़के की स्थिति ठीक है। मरने से पहले पीड़िया ने अपने वीडियो बयान में अपनी हालत के लिए एसओ को ही जिम्मेदार ठहराया है। लेकिन इस घटना ने पीलीभीत में पुलिसिंग की हकीकत सार्वजनिक कर दी है। विशेषकर महिला अपराध को लेकर कि पुलिस किस तरह से ऐसे मामलों को डील करती है। एक लड़की जो दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद कार्रवाई के लिए थाने में चप्पलें घिसटकर मर गई। बताते हैं कि पुलिस उसके साथ बदतमीजी से पेश आती रही। अब जब लड़की ने अपनी मौत का जिम्मेदार पुलिस को ठहरा दिया है। तब वायरल वीडियो पर पुलिस की फजीहत हो रही है।
———————————————-
इंसेट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने युवती की मौत के मामले में सरकार पर कसा तंज
युवती की मौत के मामले में अखिलेश यादव ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि ऊपर-से-नीचे तक महा-भ्रष्टाचार में लिप्त भाजपा राज में पुलिस के भ्रष्ट और अमानवीय व्यवहार से दुखी होकर, महीनों की हताशा के बाद, दुष्कर्म की शिकार पीलीभीत की एक युवती का ज़हर खाकर आत्महत्या करना बेहद दुखद घटना है। इस बात की पुष्टि का सबूत मृतका द्वारा दिये गये वीडियो में दर्ज है।भाजपावाले ‘महिला सुरक्षा’ पर क्या अब कोई बड़बोला बयान देना चाहेंगे। अधिकारियों की बेईमानी में भाजपाइयों की हिस्सेदारी ही समस्या की मूल जड़ है। इसकी गहन जांच हो और जिसको भी इस घूस में हिस्सा मिला है, उस पर दंडात्मक कार्रवाई हो।उप्र सरकार अपने भ्रष्टाचार और हृदयहीन व्यवहार के लिए स्वयं ‘निंदा-प्रस्ताव’ पारित करे और अपने ही ऊपर 1 करोड़ का जुर्माना लगाए और मृतका के परिजनों को ये संवेदना राशि दे।
——————————————————————
इंसेट
घटना को लेकर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दिया यह जबाब
पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि युवती द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल थाना अमरिया पुलिस द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल पीलीभीत भेजा गया। प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा युवती को थाना अमरिया पुलिस के साथ हायर सेंटर बरेली भेज गया था। प्रकरण की संपूर्ण जानकारी किये जाने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि उस युवती का कस्बे के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था जो कि पिछले सात वर्षों से चल रहा था यह युवक उसका पड़ोसी व उसी के समुदाय का है उस युवक द्वारा युवती से शादी का वादा किया गया था, प्रकरण के बाद ढाई वर्ष पूर्व युवक दुबई चला गया था। दुबई से आने के उपरान्त युवती द्वारा युवक से शादी की बात करने पर युवक द्वारा शादी से इन्कार कर दिया गया था। दिनांक अक्टूबर को युवक द्वारा किसी अन्य दूसरी युवती से शादी कर ली गयी थी। प्रकरण में युवती द्वारा पूर्व में जो तहरीर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना अमरिया द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जो कि प्रचलित है। युवती के परिवारीजनों से वार्ता हो गयी है जिनके द्वारा अभी तक की कार्यवाही से कोई असन्तोष व्यक्त नहीं किया गया है। और युवती द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन कर उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के प्रकरण में युवती के परिजनों की तरफ से जो तहरीर दी जायेगी। उसमें अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!