पोल्ट्री फार्म में आग से हजारों मुर्गों की जलकर मौत, लाखों का नुकसान
पीलीभीत। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा में गांव के ही नजदीक पोल्ट्री फार्म है। अचानक पोल्ट्री फार्म में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। जानकारी लगने के बाद कई लोग मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। चपेट में आने से लगभग 4200 चूजों की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। मुर्गी और मुर्गियां जलने से लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है। सूचना मिलने के बाद बरखेड़ा थाना प्रभारी मुकेश कुमार शुक्ला ने पहुंचकर जांच पड़ताल की है। घटना को लेकर पोल्ट्री फार्म स्वामी काफी परेशान है।