उत्तर प्रदेश
पड़ोसी की मदद करना हर मुसलमान की जिम्मेदारी चाहे पड़ोसी किसी भी धर्म का हो:सूफी शाकिर हुसैन
शानो शौकत के साथ मनाया गया 11वां सालाना उर्स ए मकसूदी
शानो शौकत के साथ मनाया गया 11वां सालाना उर्स ए मकसूदी
पड़ोसी की मदद करना हर मुसलमान की जिम्मेदारी चाहे पड़ोसी किसी भी धर्म का हो:सूफी शाकिर हुसैन
राशिद अंसारी
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया क्षेत्र के धुंधरी में स्थित प्रसिद्ध दरगाह मकसूदुल औलिया खानकाह हसनी मकसूदी जहांगीरी के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सूफी शाकिर हुसैन मियां की जेरे सरपरस्ती में हज़रत ख़्वाजा सूफी मकसूद हुसैन शाह रहमतुल्लाह अलैह का चार रोज़ा 11 वां सालाना उर्स बड़ी शान शौकत के साथ मनाया गया। उर्स में अजमेर शरीफ के सज्जादानशीन हज़रत शाह नियाज़ मियां, दिल्ली दरगाह निज़ामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन हज़रत सूफी अजमल निजामी ने शिरकत कर सज्जादानशीन हज़रत सूफी शाकिर मियां की दस्तार बंदी की उर्स में दरगाह भैंसोड़ी शरीफ़ से शाहनवाज हुसैन मियां हज़रत रियासत मियां तशरीफ़ लाए।उर्स के दौरान हल्काए ज़िक्र, सलातो सलाम ,चादर पोशी, गुल पोशी, शब्बेदारी महफिले शमा, का प्रोग्राम मुनाकिद किया गया।शायरे इस्लाम द्वारा नात मनकवत पेश किए गए। शनिवार दोपहर को कुल शरीफ का आगाज मौलाना सूफी अजीमुद्दीन ने तिलावते कुरआन से शुरू किया। बाद में शजरा शरीफ़ महफिले शमा में कव्वाल हजरात द्वारा सूफियाना कलाम पेश कर कव्वाली का समां बांधा। दरगाह मकसूदुल औलिया के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सूफी शाकिर हुसैन मियां ने कौम एवं मुल्क की खुशहाली तरक्की के लिए दुआ फरमाई। लोगों से खिताब करते हुए सज्जादानशीन ने कहा इस्लाम अमन का पैगाम देता है। हर मजहब के लोग पीर फकीरों की दरगाहों पर जाकर मुरादों से झोलिया भरते हैं। पैगम्बर इस्लाम ने लोगों से भलाई के साथ पेश आने की ताकीद की है किसी भी मजहब का हो अपने पड़ोसी से मोहब्बत रखो अपने मां बाप की खिदमत करो। पैगम्बर इस्लाम की ज़िंदगी को लोग आइना बनाए। इस दौरान उर्स प्रबंधक साबिर हुसैन एडवोकेट चिड़िया दाह,हाजी इरफान मकराना राजस्थान, इल्यास चेयरमैन मीरगंज, बरेली, बशीर अहमद पूर्व प्रधान मकसूदनगर चंदोई, सज्जाद हुसैन पूर्व प्रधान, मोहम्मद साबिर पूर्व प्रधान, सूफी मरगूब हुसैन, सूफी सलामतुल्लाह, मुश्ताक अहमद भट्टे वाले, निसार अहमद पूर्व प्रधान, मोहम्मद उमर हिना ब्रिक फील्ड, सपा ने मखदूम अहमद, सपा जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला पंचायत सदस्य असलम जावेद अंसारी, राशिद अंसारी पत्रकार, मिन्हाज उद्दीन खां ग्राम प्रधान अमरिया, हाजी असलम, सहित हजारों की तादाद में अकीदतमंद मौजूद रहे।