नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक
पीलीभीत। यातायात माह के अंतर्गत गौहनिया चौराहे पर वाहन चालकों एवं जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ज्ञान इंटर नेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा हेतु नुक्कड़ नाटक का मंचन प्रस्तुत कर आने जाने वाले वाहनों एवं जनमानस को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यातायात माह अभियान अंतिम चरणों में है जो 01 नवंबर से 30 नवंबर तक मनाया जाता है। इसी के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। जिसमें ईशा शर्मा, ईशा वर्मा, अंशिका शुक्ला, साफिया अंसारी, वंशिका सिंह, ज़ोया सिद्दीकी, सिमरन कौर, अमनप्रीत सिंह, साजवीर सिंह, किरनदीप सिंह, शोभित कुमार, शूवी गंगवार, आदी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिला सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी इन्तजार खान, यातायात प्रभारी राघवेन्द्र सिंह, सहित यातायात टीम उपस्थित रही।