उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़लोकल न्यूज़
नाबालिग किशोरी को बहला -फुसलाकर लें गया युवक, मुकदमा दर्ज
पूरनपुर,पीलीभीत।
नाबालिग किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लें गया। किशोरी को घर में मौजूद न पाकर परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद किशोरी के पिता ने थाने पहुंचकर गांव के हीं युवक के खिलाफ मामले की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया है कि उसी के गांव का रहने वाला एक युवक उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा लें गया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी उपासना पाण्डेय ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।अपहर्ता की सकुशल बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहें हैं।