https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
Uncategorized

मिलीभगत से घुंघचाई, सेहरामऊ, माधोटांडा और पिपरिया संतोष में चल रही अवैध कक्षाए

फर्जी स्कूल

मिलीभगत से घुंघचाई, सेहरामऊ, माधोटांडा और पिपरिया संतोष में चल रही अवैध कक्षाए

 

निजी स्कूलों में धड़ल्ले से चल रही मान्यता के विपरीत कक्षाएं, मोटी रकम खींच रहे संचालक

पूरनपुर, पीलीभीतजिले में बिना मान्यता के स्कूलों और अवैध कक्षाओं पर विभाग शिकंजा कसने में नाकामयाब साबित हो रहा है। धड़ल्ले से चल रहे फर्जी स्कूलों को बंद करने के लिए बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग लकीर पीट रहा है। इससे स्कूल संचालकों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। पूरनपुर के सिमरिया ताल्लुके अजीतपुर बिल्हा, डूडा व मटैना व कलीनगर माधोटांडा, पिपरिया संतोष व सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में अवैध कक्षाओ का संचालन किया जाता है। इन स्कूलों को संचालन करने वाले खुद को राजनीति और अफसरों से अपनी पकड़ बताते हैं। बड़ी संख्या में गली-मोहल्लों में स्कूलों को चलाया जा रहा है। शासनादेश के बाद सैकड़ों की संख्या में मान्यता के लिए विभाग को आवेदन मिले, इससे साबित है कि बडे़ पैमाने पर गैर मान्यता प्राप्त स्कूल मोटी कमाई करने में लगे हैं।बीआरसी क्षेत्र के अधिकांश बेसिक की मान्यता वाले निजी स्कूलों में इंटरमीडिएट तक की कक्षाओं का संचालन हो रहा है। जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ऐसे स्कूलों को बंद कराने की कवायद भी की जाती है। बावजूद इसके अवैध कक्षाओं का संचालन बंद नहीं हो पा रहा है। हालांकि बीईओ ने अब फिर से अवैध कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी गई। स्कूलो का सत्यापन कराकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पूरनपुर बीआरसी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निजी स्कूलों में अवैध कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। जबकि शासन से गैर मान्यता की श्रेणी वाले स्कूलों पर कार्रवाई और संचालन बंद कराने के सख्त निर्देश हैं। गैर मान्यता के स्कूलों का संचालन न होने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्कूलों में बेसिक से मान्यता तो कक्षा पांच या आठ तक की है लेकिन कक्षाएं इंटर तक की संचालित हो रही है। सेहरामऊ क्षेत्र में गढ़कलां, जोगराजपुर, कुर्रेया खुर्द कलां, केसरपुर, गोरा, रायपुर, घुंघचाई क्षेत्र के डूडा कालोनी नंबर आठ, छह, सिमरिया ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा, जितौरियां टांडा, बिलंदपुर अशोक, सिकरहना,पुन्नापुर,कलीनगर क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष, जमुनिया के अलावा माधोटांडा, ट्रांस शारदा क्षेत्र में संचालित अधिकांश बेसिक के स्कूलों में इंटर तक की कक्षाएं लग रही हैं। आरोप है कि संकुल क्षेत्र के जिम्मेदार की उदासीनता के चलते स्कूलों में अवैध कक्षाओं के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। मिलीभगत कर शिकायत को रफा-दफा कर दिया जाता है। कार्रवाई न होने से संचालकों से हौसले बुलंद हैं। बीईओं विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि कुछ माह पहले अवैध कक्षाएं चलाने वाले स्कूलों का सत्यापन कराया गया था। कई स्कूलों को नोटिस देकर अवैध कक्षाओं का संचालन बंद करा दिया था। अगर दोबारा से अवैध कक्षाएं लगने की जानकारी मिल रही है। संकुल प्रभारियों से सत्यापन कराकर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी का पक्ष जानने के लिए फोन किया गया लेकिन रिसीव नहीं हो सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!