मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने को जागरूक करने मथना पहुंची बाघ एक्सप्रेस, किया जागरूक
पीलीभीत।पीलीभीत टाइगर रिजर्व के द्वारा चलाए जा रहा बाघ एक्सप्रेस आज मथना जप्ती और आशपुर में पहुंची जहां पर मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम वीडियो शो और स्कूलो में वीडियो प्रोग्राम के माध्यम से किया जा रहा है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों मानव बाघ के संघर्ष को कम करना है, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि मानव बाघ सहअस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है,इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि कार्य के दौरान अक्सर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं ऐसी घटनाओं को छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर बाघ और मनुष्य के संघर्ष को काम किया जा सकता है।टीएसए फाउंडेशन इंडिया के एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह ने बताया कि गावों में हिंसक वन्यजीवों के दिखाई देने पर उन्हें घेरने या मारने का प्रयास न करें अपितु उन्हें सावधानी पूर्वक निकलने का अवसर दें,और शौच के लिए बाहर न जायें व शौचालय का प्रयोग करें और ऐसे ही कुछ उपायों को अपनाकर हम लोग मानव बाघ संघर्ष को कम कर सकतें है ।जागरूकता कार्यक्रम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व और तकनीकी सहयोग टी.एस.ए.फाउंडेशन इंडिया द्वारा मिलकर चला रहे हैं।