मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने को जागरूकता,बाघ एक्सप्रेस भैरोखुर्द सहित कई गांवों मे पहुंची

मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने को जागरूकता,बाघ एक्सप्रेस भैरोखुर्द सहित कई गांवों मे पहुंची
पीलीभीत।पीलीभीत टाइगर रिजर्व के द्वारा चलाए जा रहा बाघ एक्सप्रेस शनिवार भैरों खुर्द,मरौरी में पहुंची जहां पर मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक प्रोग्राम के माध्यम से किया जा रहा है।इस नाटक में स्लोगन जैसे धरती से जीवन,धरती से हम तुम धरती से संसार,आओ रे भैया मिल जुलकर हम मिलकर करें इसे आबाद,और शीर्षक वन्य जीवों से संघर्ष नहीं सहजीवन अपनाए जैसेनुक्कड़ नाटक का मंचन कर जागरूक कर रहे हैं इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उप निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि इस एक्सप्रेस का चलाने का उद्देश्य मानव बाघ के संघर्ष को कम करना है,और बाघ जैसे पशु पारिस्थितिक तंत्र के स्वास्थ्य एवं विविधता में प्रमुख भूमिका निभाते है, टीएसए फाउंडेशन इंडिया के डायरेक्टर डॉक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मनुष्यों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष का कारण मानव आबादी का विस्तार, संसाधन प्रतिस्पर्धा,कृषि विस्तार जैसे परिवर्तनों से बढ़ा है।इसको कम करने के लिए फसलों की कटाई शुरू करने से पहले खेत के आस पास ड्रम पीटकर आवाज करें या पटाखा चलाएं और मृत पशुओं को खुले में न फेंके अपितु उन्हें सुरक्षित जगह पर दफनाये ऐसे ही कुछ उपायों को अपनाकर हम लोग मानव बाघ संघर्ष को कम कर सकतें है।जागरूकता कार्यक्रम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व और तकनीकी सहयोग टी.एस. ए. फाउंडेशन इंडिया द्वारा मिलकर चला रहे हैं। कार्यक्रम में टी.एस.ए फाउंडेशन इंडिया की तरफ से सूरज भुइया,हर्षित सिंह व वन विभाग की तरफ से बाबूराम,राम भरत यादव नत्थू लाल वर्मा,दिनेश,गोबिंद राम, नन्हे लाल,विकास बसंत लाल,शिशुपाल आदि लोग उपस्थित रहें।