मैलानी जीआरपी पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल,महिला का खोया पर्स कराया बरामद
पर्स में रखी 15000 की नगदी डायमंड रिंग सहित सोने की ज्वेलरी भी कराई बरामद
रिपोर्ट -विकास सिंह।
मैलानी, लखीमपुर खीरी।
पुलिस का नाम सुनते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सबके परे पुलिस का एक चेहरा मैलानी जीआरपी पुलिस भी है।अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है।रेलवे पुलिस यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी चौकी जीआरपी पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ पर्स बरामद कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस द्वारा ज़ब महिला को उसका खोया हुआ पर्स सौंपा गया। तो महिला ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी महिला यात्री राधा देवी द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। कि उसका एक पर्स जिसमें 15000 रूपये,एक डायमंड रिंग व सोने की ज्वेलरी आदि है। उसका पर्स गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की ऐसी बोगी में छूट गया है। सूचना के बाद जीआरपी गोला पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी चौकी मैलानी को सूचना दी गई। चौकी जीआरपी मैलानी पुलिसबल द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आने पर समस्त एसी बोगी में उक्त गुमशुदा बैग को तलाश किया। तदोपरांत कोच अटेंडेंट को तलाश किया। मोबाइल से संपर्क न होने पर उसके घर गोला पर पहुंचकर जानकारी की गई तो कोचअटेंडेंट ने पर्स लौटाते हुए बताया कि ट्रेन की सफाई के दौरान उसे यह पर्स मिला था। उसने इसे चेक किया तो इसमें नाम पता संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण उसने इसे सुरक्षित रख लिया था।उक्त पर्स को बरामद करते हुए महिला यात्री राधा उपरोक्त को सकुशल सपुर्द किया गया। जिस पर महिला ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया।जीआरपी पुलिस का यह कार्य तत्काल कार्यवाही तथा महिला संबंधित अपराध नियंत्रण और रोकथाम के क्रम में जीआरपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा ईमानदारी को दर्शाता हैं । जो पुलिस विभाग में उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसनीय है।जीआरपी पुलिस बल द्वारा महिला यात्री का खोया पर्स को समय से बरामद कर महिला यात्री को सपुर्द करते हुए दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। जिसकी महिला यात्री तथा अन्य यात्रीगण द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई। इस दौरान जीआरपी मैलानी चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार, हेड मोहरिर्र दिनेश सिंह यादव, हेड कांस्टेबल राम बहादुर, हेमंत कुमार, मो. वसीम हाशमी, रोशनलाल, कांस्टेबल संदीप बालियान व प्रदीप कुमार शामिल रहे।मैलानी, लखीमपुर खीरी।
पुलिस का नाम सुनते ही तमाम तरह की नकारात्मक छवि उभरकर आपके सामने आती होंगी। हालांकि इन सबके परे पुलिस का एक चेहरा मैलानी जीआरपी पुलिस भी है।अपराधियों की धर पकड़ के साथ अपराध नियंत्रण करने में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस कई मौकों पर मानवीय संवेदना भी दिखाती है।रेलवे पुलिस यात्रियों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है।एक बार फिर लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी चौकी जीआरपी पुलिस ने एक महिला का खोया हुआ पर्स बरामद कराकर मानवता की मिसाल पेश की है। पुलिस द्वारा ज़ब महिला को उसका खोया हुआ पर्स सौंपा गया। तो महिला ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर को खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी महिला यात्री राधा देवी द्वारा जीआरपी पुलिस को सूचना दी गई। कि उसका एक पर्स जिसमें 15000 रूपये,एक डायमंड रिंग व सोने की ज्वेलरी आदि है। उसका पर्स गोमती एक्सप्रेस ट्रेन की ऐसी बोगी में छूट गया है। सूचना के बाद जीआरपी गोला पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जीआरपी चौकी मैलानी को सूचना दी गई। चौकी जीआरपी मैलानी पुलिसबल द्वारा ट्रेन के स्टेशन पर आने पर समस्त एसी बोगी में उक्त गुमशुदा बैग को तलाश किया। तदोपरांत कोच अटेंडेंट को तलाश किया। मोबाइल से संपर्क न होने पर उसके घर गोला पर पहुंचकर जानकारी की गई तो कोचअटेंडेंट ने पर्स लौटाते हुए बताया कि ट्रेन की सफाई के दौरान उसे यह पर्स मिला था। उसने इसे चेक किया तो इसमें नाम पता संबंधित कोई डॉक्यूमेंट नहीं होने के कारण उसने इसे सुरक्षित रख लिया था।उक्त पर्स को बरामद करते हुए महिला यात्री राधा उपरोक्त को सकुशल सपुर्द किया गया। जिस पर महिला ने जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया।जीआरपी पुलिस का यह कार्य तत्काल कार्यवाही तथा महिला संबंधित अपराध नियंत्रण और रोकथाम के क्रम में जीआरपी पुलिस की त्वरित कार्यवाही तथा ईमानदारी को दर्शाता हैं । जो पुलिस विभाग में उत्साहवर्धन हेतु प्रशंसनीय है।जीआरपी पुलिस बल द्वारा महिला यात्री का खोया पर्स को समय से बरामद कर महिला यात्री को सपुर्द करते हुए दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। जिसकी महिला यात्री तथा अन्य यात्रीगण द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई। इस दौरान जीआरपी मैलानी चौकी इंचार्ज सुधेश कुमार, हेड मोहरिर्र दिनेश सिंह यादव, हेड कांस्टेबल राम बहादुर, हेमंत कुमार, मो. वसीम हाशमी, रोशनलाल, कांस्टेबल संदीप बालियान व प्रदीप कुमार शामिल रहे।