उत्तर प्रदेश

लोक निर्माण विभाग शारदा नदी में पानी कम होने का रो रहा है रोना,दो माह लेट हुई पेंटून पुल

धनाराघाट पर पेंटून पुल न बनने से हजारा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों मे रोष

लोक निर्माण विभाग शारदा नदी में पानी कम होने का रो रहा है रोना,दो माह लेट हुई पेंटून पुल

धनाराघाट पर पेंटून पुल न बनने से हजारा क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों मे रोष

शासन आदेश अनुसार 15 अक्टूबर से पुल से आवागमन शुरू करने के है निर्देश

पूरनपुर,पीलीभीतशारदा नदी पर बनने वाले पेंटून पुल बनने मे 2 माह की देरी हो चूकी है।वही नदी की एक धार पर पुल बनकर तैयार हो गया है।जबकि दो धारों पर अभी पुल बनना बाकी है।ग्रामीण नाव से आवागमन करने पर मजबूर है।वही नदी की दो धारों पर नाव का संचालन किया जा रहा है।दोनो जगह भारी भीड़ लाइन मे लग अपन नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है।आवागमन करने बालों ने बताया शारदा पर करने के लिए कई घंटे खड़ा होना पड़ रहा है जिससे काफी समय खराब हो जाता है।वही विभाग शारदा नदी में पानी कम होने के इंतजार में बैठा हुआ है।

हजारा ट्रांस क्षेत्र धनाराघाट पर पेंटून पुल बनाने को लेकर हो रही देरी से लोगों में रोष है।इसके चलते लोगों को तहसील पूरनपुर व जिला मुख्यालय पलिया मैलानी होकर आने से अतिरिक्त पैसे खर्च कर बस आदि से जाना जाना पड़ रहा है।विभाग ने ग्रामीणों को राहत देने के लिए नाव का संचालन करा दिया है।लेकिन फिर भी लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आवागमन मे भारी दिक्कत हो रही है।क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द पेंटून पुल बनाने की मांग की है।पेंटूल पुल बनाने के शासन से निर्देश 15 अक्टूबर है और 15 जून को हटाने का निर्देश हैं।15 अक्टूबर निकल जाने के बाद भी अभी तक पुल का कार्य निर्माण शुरू नहीं किया गया है।जिला प्रशासन से जल्द से जल्द पुल बनाने की मांग की है।नदी पार करीब पौने दो लाख की आबादी को तहसील और जिला मुख्यालय पर आवागमन की सुविधा के लिए पेंटून पुल की दरकार है।ट्रांस शारदा क्षेत्र की जनता को तहसील और जिला मुख्यालय आने के लिए सवा सौ किमी लंबा चक्कर लगाकर पहुंचना पड़ रहा है।जिससे उन्हें समय की बर्बादी के साथ आर्थिक रूप से भी परेशानी होती है।शारदा नदी पर पेंटून पुल न होने से बेहद परेशानी होती है।आवागमन की समस्या चार माह बनी रहती है।लोगों को नाव के सहारे आना जाना पड़ता है।चार माह तक यहां के लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है।इस ओर विभाग को ध्यान देकर पेंटून पुल का निर्माण जल्द से जल्द कराना चाहिए।शारदा नदी पर पेंटून पुल न बनने से इन 17 ग्राम पंचायतें के ग्रामीणों भारी परेशानिया उठानी पड़ती है।नहरोसा, राणाप्रतापनगर,कुठिया गुंदिया, विजयनगर, श्रीनगर, कबीरगंज, मौरनिया गांधीनगर, शांतिनगर, रामनगर, अशोकनगर, शास्त्रीनगर, भरतपुर, नेहरूनगर, लक्ष्मणनगर, बमनपुरी भगीरथ, बैल्हा,सिघाड़ा उर्फ टाटरगंज, कंबोजनगर, राघवपुरी,धर्मपुरी, भगवानपुरी,बाजार घाट गांव आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!