कलीनगर में कुंभकरण वध लीला का हुआ मंचन, खेल तमाशों से मेले में बढ़ी रौनक, भाई के वध से भी नहीं टूटा रावण का घमंड
पूरनपुर, पीलीभीत। रामलीला मेले में कुंभकरण वध लीला का मंचन किया गया। भाई के वध के बावजूद रावण का घमंड नहीं टूटा। लीला का मंचन देखने कस्बे सहित क्षेत्र के गांव से काफी सख्या में लोग पहुंचे। मेले में भीड़ होने से दुकानदार काफी खुश हैं।
कलीनगर मे चल रहे रामलीला मेले में पांचवे कुंभकरण वध लीला का मंचन किया गया। छह महीने जागने और सोने वाला कुंभकरण बहुत वलशाली था। रावण ने युद्ध में कुंभकरण को भेजने की योजना बनाई। उस समय कुंभकर्ण छह माह के लिए सो रहा था। सैनिकों ने बड़ी मशक्कत से कुंभकरण को जगाकर युद्ध में भेजा। भगवान राम व लक्ष्मण से युद्ध करने के दौरान कुंभकरण का वध हुआ। मेले में सर्कस, झूले सहित अन्य खेल तमाशा देखने लोग पहुंच रहे हैं।