खेल

कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

कबड्डी प्रतियोगिता

कबड्डी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हुए सम्मानित

 

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, चेयरमैन ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

पूरनपुर, पीलीभीतशहीद बाबा दीप सिंह कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने जनपद के अलावा आसपास शहरों मे अपना हुनर दिखा कर जीत दर्ज की थी। क्लब के अध्यक्ष की ओर से नगर के एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित कईयों ने हौसला बढ़ाकर सम्मानित किया।

शहीद बाबा दीप सिंह कबड्डी क्लब के खिलाड़ियों ने हाल ही में पीलीभीत के अलावा पलिया, रम्पुरा कोन, पिपरिया मजरा, नानकपुरी, धुरिया पलिया, आदि स्थानों पर हुए टूर्नामेंट में प्रतिभाग कय जीत दर्ज की। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर के आसाम रोड पर होटल में बालिका खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, पूरनपुर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता मौजूद रहे |कार्यक्रम का शुभारंभ कबड्डी क्लब के अध्यक्ष एवं राइस मिलर अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह एवं लवली सिंह द्वारा मुख्य अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित स्वागत कर किया गया। कई खेलप्रेमियों व सामजिक लोगों द्वारा बालिका खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप राशि दी गई थी। कार्यक्रम में खिलाड़ियों के बीच इस राशि को वितरित किया गया। मुख्य अतिथि व कबड्डी क्लब सदस्यों के द्वारा कबड्डी क्लब की कप्तान सुखबीर कौर को एवं वाइस कैप्टन रमनदीप कौर एवं अन्य खिलाड़ियों जसविंदर कौर, रूपा कौर, बलजीत कौर, कमल कौर, खुशप्रीत कौर आदि को सम्मान स्वरूप राशि प्रदान और ट्रॉफी देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कबड्डी क्लब के कोच बलजीत सिंह लवली उनकी पत्नी पवनदीप कौर एवं कमेटी मेंबर्स की तरफ से मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी क्लब के सदस्य कुलविंदर सिंह, लखबीर सिंह, हरपिंदर सिंह, गुरवीर सिंह, रणजीत सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे। सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!