कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं नें शारदा में लगाई आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं नें शारदा में लगाई आस्था की डुबकी
हजारा,पीलीभीत।कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने शारदा नदी के अशोकनगर, राणाप्रतप नगर, नहरोसा आदि घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना दान किया।शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद पीलीभीत की तहसील पूरनपुर के ट्रांस शारदा क्षेत्र के अंतर्गत अशोक नगर,राणा प्रताप नगर और नहरोसा आदि घाटों पर श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही पहुंचकर शारदा नदी के पावन पवित्र जल में आस्था की डुबकी लगाई।गंगा मैया की पूजा अर्चना,भजन,कीर्तन,सत्संग के अलावा भंडारा आदि का आयोजन किया।क्षेत्र के हजारा धनाराघाट पर शारदा नदी तक आवागमन करने योग्य मार्ग नहीं होने के कारण,शारदा नदी के हजारा धनाराघाट तक नहीं जा सके।जिसके चलते हजारा,शास्त्री नगर,सिद्ध नगर के अलावा जनपद लखीमपुर खीरी के भानपुर खजुरिया, कमलापुरी, इंदिरा नगर,गोविंद नगर समेत तमाम गांवों के लोगों को गंगा स्नान करने के लिए काफी दूरी के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा हजारा धनाराघाट पर नौका संचालन करने से रोक दिए जाने के कारण भी लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कते उठानी पड़ी।यहां तक की जरूरतमंदों को पूरनपुर से खुटार मैलानी भीरा पलिया होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा।कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए हजारा पुलिस बल तैनात रहा।सुरक्षा की दृष्टि से गोताखोरों का भी प्रबंध किया गया था।