हाइवे पर रफ्तार का कहर दो ट्रकों की आपस में हुई भिडंत,निजी बस भी ट्रक में घुसी

हाइवे पर रफ्तार का कहर दो ट्रकों की आपस में हुई भिडंत,निजी बस भी ट्रक में घुसी
हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत,कई घायल
हादसे के बाद लगा लम्बा जाम,क्रेन से हटाएं गए क्षतिग्रस्त वाहन
ब्यूरो, पीलीभीत।
सर्दी का मौसम आने के साथ कोहरे का कहर भी शुरू हो गया है। सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दो चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य कई लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर लम्बा जाम लग गया।
सोमवार तड़के असम हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र के खाग सराय टोल प्लाजा के पास पहले दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद पीलीभीत की तरफ से आ रही निजी बस भी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों की मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। हादसे के बाद जाम लगा रहा। जिसे क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद खुलवाया जा सका। तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों की हालत देख हर कोई हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाता रहा। सोमवार की सुबह तड़के पूरनपुर पीलीभीत नेशनल हाईवे पर खाग सराय टोल प्लाजा के निकट हुए दो ट्रकों की भिंडत हो गई। इसी बीच एक प्राइवेट बस जो लुधियाना से गोरखपुर जा रही थी। उस बस में लगभग 60 सवारियां थी। घने कोहरे के कारण बस खड़े ट्रक में पीछे जा
घुसी। जिसमें बस ड्राइवर ब्रह्मपाल सिंह यादव निवासी गोरखपुर की टांगे टूट गई। वही ट्रक चालक अजय पुत्र न्यौधना खानपुर थाना भोजीपुरा जिला बरेली व मुकेश पुत्र शेर सिंह ग्राम राजोली थाना बरोड़ी जिला अम्बाला हरियाणा की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक चालक जबकि दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई। बस में सवार चालक सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए, लोगों की चीख पुकार से आसपास के लोग वहां जमा हो गए और जाम लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। बताया जा रहा है कि धान की भरा ट्रक पूरनपुर से पीलीभीत की तरफ जा रहा था। तथा गत्ता लदा हुआ ट्रक पीलीभीत से पूरनपुर के लिए जा रहा था। हादसे में दो ट्रक चालकों की मौत के बाद हाइवे पर लम्बा जाम गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रक में फसे दोनों चालकों को कड़ी मशक्क़त के बाद बाहर निकाला। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से किनारे हटाया। पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया सुबह गजरौला थाना क्षेत्र में दो ट्रकों की भिंडंत के बाद पीछे से निजी यात्री बस घुस गई। जिसमें दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। जिनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे में अन्य चार लोग घायल हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया गया। तब जाम खुल सका।