गोमती शरद कालीन महोत्सव शुरु, भक्तों में उत्सव, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि और अफसर पहुंचे
कलीनगर, पीलीभीत। माधोटांडा में स्थित उद्गम स्थल पर गोमती शरद कालीन महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी चल रही थी।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव माधोटांडा में गोमती नदी का उद्गम स्थल है। पिछले कई सालों से यहां शरद कालीन गोमती महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार महोत्सव 14 नवंबर से 18 तक चलेगा। गुरुवार को उद्गम स्थल पर महोत्सव का शुभारंभ किया गया। ब्रज कला फाउंडेशन की ओर से शाम 6 बजे से 10 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा अपराह्न 2 बजे से 4: बजे तक सांस्कृतिक और सामाजिक कार्य होंगे। आखिरी दिन संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
पहले दिन विधायक बाबू राम पासवान, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह, कलीनगर एसडीएम देवेंद्र सिंह, पूरनपुर न्यायिक एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार हबीब उर रहमान अंसारी सहित कई जनप्रतिनिधि, अफसर और गोमती भक्त मौजूद रहे।