उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़यूपीराजनीतिलोकल न्यूज़
गन्ने से भरी ट्रॉली पलटने से टूटा बिजली का पोल, बाल बाल बचे लोग जोगराजपुर में बनी आरसीसी सड़क के किनारे मिट्टी न पड़ने से हो रहे हादसे
सड़क किनारे बने गड्ढों को नहीं किया गया समतल,वाहन चालकों को हो रही समस्या
जोगराजपुर में बनी आरसीसी सड़क के किनारे मिट्टी न पड़ने से हो रहे हादसे
रिपोर्ट -विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
पीडब्ल्यूडी विभाग ने सीसी मार्ग का निर्माण तो करा दिया लेकिन सड़क के दोनों साइड में नालियों के किनारे तक मिट्टी नहीं डाली गई है। खाली पड़ी जगह को ऐसा ही छोड़ दिया गया है जिससे सीसी मार्ग के दोनों तर जगह नीची होने के कारण सड़क पर वाहन चढ़ाने में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के जोगराजपुर से निकली सड़क आरसीसी बनाई गई है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुए महीनों हो गए है। लेकिन सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी नहीं डाली गई है। जिससे आए दिन हादसे हो रहे है। शुक्रवार की शाम सड़क से निकली रही एक गन्ने भरी ट्रांली का पहिया सड़क के नीचे उतर जाने से ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली पलटने से कुछ लोग बाल बाल बच गए। चालक ने ट्रेक्टर से नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। वही ट्रॉली पलटने से एक बिजली का पोल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि जोगराजपुर में सड़क के किनारे दोनों बगल मिट्टी न पड़ने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कोई बड़ी गाड़ी आती है। आने-जाने में दूसरी गाडियां पास होने में दिक्कत होती है। ऐसे में लोग बोले की कई बार बड़ी घटना होने की संभावना बनी रहती है।जबकि सड़क बनाते समय विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया, ऐसे में यह बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। क्योंकि इससे काफी दुर्घनाएं होने की आशंका बनी रहती है।लोगों ने बताया कि कई बार लोग सड़क पर चलने के दौरान सड़क के दोनों किनारे गड्डे होने के कारण पैर फिसल कर लोग गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिट्टी किनारे पर नहीं होने से विद्यार्थियों को सबसे बड़ी समस्या होती है, क्योंकि स्कूल का एक निर्धारित समय होता, ऐसे में सभी विद्यार्थियों को समय से जाना पड़ता है। ऐसे में दुर्घटनाएं होने की ज्यादा संभावना बनी रहती हैं।स्थानीय किसानों ने बताया कि गन्ने लदा भारी वाहन को कोई दूसरी गाडियां आने से दूसरी गाडियां को लेकर आने जाने में काफी मशक्कत बनी रहती है। लोगों ने बताया कई बार भारी वाहन को जब पास लेना रहता है तो कई गाड़ियां निकालने समय अनियंत्रित होकर पलट जाती हैं। जिससे की बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे में लोग बोले कि विभाग द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार कि कोई अनहोनी न हो।