उत्तर प्रदेश
घास काटने गई महिला पर झपट्टा मारने के बाद कुत्ता उठा ले गया तेंदुआ, पशुशाला में बाघ घुसने से खलबली
वन्यजीव

घास काटने गई महिला पर झपट्टा मारने के बाद कुत्ता उठा ले गया तेंदुआ, पशुशाला में बाघ घुसने से खलबली
पूरनपुर,पीलीभीत। रात के अंधेरे में बाघ पशुशाला में घुस गया। परिजनों के चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गए। शोर मचाने पर बाघ खेत में छिप गया। दूसरी घटना में खेत पर घास काटने गई। महिला पर तीनों में झपट्टा मार दिया। इससे खलबली मच गई। तीसरी घटना में तेंदुआ एक कुत्ते को उठा ले गया।
पूरनपुर तहसील के शारदा पार क्षेत्र गांव लखीमपुर खीरी का संपूर्णानगर वन क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। जंगल की सीमा खुली होने से वन्यजीव आबादी और गांव के नजदीक घूमते नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से बाघ और तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीण काफी सहमें हुए हैं। क्षेत्र के गांव कबीरगंज निवासी हरजिंदर सिंह की पशुशाला में रात बाघ घुस गया। मवेशियों के चिल्लाने पर परिवार के लोग जाग गए। शोर मचाने पर खेतों में छिप गया। दूसरी घटना में गांव की रहने वाली शकुंतला पत्नी राजेंद्र खेत पर घास काटने गई थी। तभी तेंदुए ने महिला पर झपट्टा मार दिया। महिला की सतर्कता से उसकी जान मच गई। तीसरी घटना में पड़ोस के गांव मुरैनिया गांधीनगर में तेंदुआ एक कुत्ते को उठा ले गया। तीनों घटनाओं से क्षेत्र में खलबली मच गई है। लगातार बाघ और तेंदुए की चहलकदमी से ग्रामीण सहमें हुए हैं। ग्रामीणों ने वन्यजीवों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की है। संपूर्णानगर रेंजर ने बताया की सूचना नहीं मिली है। पिछले कुछ दिनों से बाघ व तेंदुए की क्षेत्र में घूमने की सूचना मिल रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वनकर्मी भी लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं।