उत्तर प्रदेशक्राइमटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
गैर समुदाय के ब्याज माफ़िया ने युवक को जबरन घर ले जाकर बंधक बनाकर लगाई पिटाई
रुपये और वाइक भी लूटने का लगाया आरोप, पुलिस से की गई शिकायत
गैर समुदाय के ब्याज माफ़िया ने युवक को जबरन घर ले जाकर बंधक बनाकर लगाई पिटाई
रिपोर्ट -विकास सिंह पीलीभीत।
पूरनपुर, पीलीभीत।
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सूदखोरी का धंधा चरम पर है। इनमें ज्यादातर बगैर लाइसेंस के ब्याज पर रुपए देने का धंधा करते हैं। इतना ही नहीं उधार देने वाले भी नियमों को ताक पर रखकर वसूली करते हैं। ये लोग छोटे कर्मचारियों, मजदूरों, ठेला पसरा लगाने वाले लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटे ब्याज पर कर्ज देते हैं। इसके बाद अपनी मर्जी से चक्रवृद्धि ब्याज वसूलते हैं। न देने पर विभिन्न प्रकार से टॉर्चर करते है। व मारपीट कर धमकी देते है। ऐसा हीं एक मामला सामने आया है, जहा गैर समुदाय के एक ब्याज माफ़िया ने उधारी के रूपये न देने पर युवक को बंधक बनाकर जमकर मारपीट की।आरोप है कि जबरन घर ले जाकर युवक को बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद उसकी जेव में रखी नकदी भी लूट ली। बचाने गए भाई की वाइक भी छीन ली। इसके बाद जानकारी होने पर पति को बचाने गई पत्नी से अभद्रता कर मारपीट की गई। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मढाखुर्द कला निवासी शिव ओम गुप्ता ने बताया कि वह सुबह अपने गल्ले की दुकान खोलने गया। कुछ देर बाद जोगराजपुर निवासी एक गैर समुदाय का युवक जबरन उसको अपने घर ले गया। आरोप है कि घर में बंधक बनाकर मारपीट की।मारपीट के बाद उसकी दुकान पर 28 हजार चार सौ रुपये लूट लिए। रास्ते से गुजर रहे उसके भाई की बाइक भी जबरन छीन ली। जानकारी लगने पर परिवार के लोग छुड़ाने पहुंचे तो उनको भी गाली गलौज कर मारपीट की। शोर मचाने पर बडी संख्या में लोग एकत्र हो गये। आस पड़ोस के लोगों के कहने पर वंधन मुक्त किया। पीडित ने वताया कि उसने उसे युवक से पचास हजार रुपये ब्याज पर लिए थे। उसने ब्याज के दस हजार रुपये दे दिए। उसके बाद बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। आस पड़ोसी के लोगों ने पहुंच कर मुश्किल उसको बचाया। जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने बताया मामले की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
———————————————————–