क्राइम
मोहर लगाकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन की जांच रिपोर्ट सीओ को भेजी, प्रधान पति ने की थी शिकायत
प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन की जांच रिपोर्ट सीओ को भेजी
प्रधान पति ने गांव के एक व्यक्ति की पुलिस से की थी शिकायत
- पीलीभीत। गांव के एक व्यक्ति ने प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कर दिया था। मामला प्रधान के समक्ष पहुंचने पर खलबली मच गई थी। प्रधानपति ने अभिज्ञता जाहिर कर फर्जी मोहर लगाने की जानकारी दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में पड़ताल कर जांच रिपोर्ट सीओ को सौंपी है। पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव पिपरिया करम में कुलवंत कौर प्रधान है। प्रधान पति फुम्मन सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति ने फर्जीबाड़ा कर प्रधान की मोहर बनाकर पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने का आरोप लगाया था। 19 नवंबर को प्रधानपति ने मामले की तहरीर गजरौला थाने में दी थी। उन्होंने बताया प्रधान की फर्जी मोहर लगाकर पासपोर्ट वेरीफिकेशन किए जा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया था। पूरे मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की थी। इसके बाद रिपोर्ट सीओ को सौंपी गई है। इससे पहले भी पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर मकरंदपुर में भी फर्जी मोहर लगाकर कई पासपोर्ट जारी किए गए थे। गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया प्रधान की तहरीर के बाद मामले की जांच रिपोर्ट सीओ को भेजी है।