फैमस होने को युवक ने मार्मिक गाने संग वायरल किया सुसाइड नोट, घर पहुची पुलिस
फैमस होने को युवक ने मार्मिक गाने संग वायरल किया सुसाइड नोट, घर पहुची पुलिस
गांव पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ कर दी हिदायत
पीलीभीत। सोशल मीडिया पर फैमस होने के लिए लाइक, व्यू और फॉलोअर बढ़ाने को युवाओं में होड़ मची है। कई बार हरकतें नुकसान दायक साबित हो जाती हैं। फैमस होने के लिए देर शाम युवक ने मार्मिक गाने के साथ सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी लगने के बाद खलबली मच गई। सूचना पर दो थानों की पुलिस ने गांव पहुंचकर पड़ताल की है। युवक के गलती मांगने पर पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया करम निवासी एक युवक की मां के नाम इंस्टाग्राम पर आईडी बनी हुई है। शनिवार देर शाम युवक ने जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड नोट लिखकर वायरल कर दिया। जानकारी लगने के बाद खलबली मच गई। सूचना पर गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक, पूरनपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी, क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। गांव में दो थानों की पुलिस पहुंचने से ग्रामीण भी हैरान हो गए। युवक घर के अंदर सकुशल मिलने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। पूछताछ के दौरान उसने बताया मजाक में उसने सुसाइड नोट वायरल किया था। पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया। गजरौला थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया युवक ने लाइक और व्यू बढ़ाने के चक्कर में सुसाइड नोट लिखकर वायरल कर दिया था। गांव पहुंचे तो वह सकुशल मिला।