उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
दो बाइकों की आमने -सामने हुई जोरदार भिड़ंत, चार लोग घायल
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से भिजवाया अस्पताल
दियोरिया, पीलीभीत।
हाईवे पर दो बाइकों के आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों बाईक सवार हाइवे किनारे जा गिरे। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर ग्रामीणो की भीड़ इक्क्ठा हो गई। हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहा घायलों का इलाज़ जारी है। बीसलपुर हाइवे पर दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह के निकट दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव घुरी खुर्द निवासी हरीश माधवपुर से दवा लेकर घर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बिलसंडा निवासी रोहित की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।जिससे एक बाइक पर सवार हरीश,और पुष्पा देवी घायल हो गए।व वहीं दूसरी बाइक पर सवार रोहित और उसकी मां धन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के बाद हाइवे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्क्ठा हो गई। हादसे की सूचना पुलिस टीम और एम्बुलेंस को दी गई। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस और एंबुलेंस की सहायता से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया। जहा घायलों का इलाज जारी है।