चेयरमैन ने शिशु वाटिका मेले का किया उद्घाटन, छात्रों ने स्टाल लगातार दिखाया हुनर
पूरनपुर,पीलीभीत। विद्यालय में आयोजित शिशु वाटिका मेले का नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष ने उद्घाटन किया। यहां स्कूली बच्चों द्वारा स्टॉल लगाए गए। साथ ही विद्या भारती ने शिशुओं के विकास के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या भारती कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसके अंतर्गत शिशुओं के विकास हेतु विद्या भारती का एक कार्यक्रम शिशु वाटिका संचालित किया जाता है। इसके दृष्टिगत विद्यालय आर एस आर डी सरस्वती विद्या मंदिर पूरनपुर पीलीभीत में शिशु मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में शिशुओं एवं उनके आचार्यो ने कई प्रकार के स्टाल लगाए शिशु मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद नगर पालिका परिषद पूरनपुर के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, शिशु वाटिका संयोजक ब्रज प्रदेश राम किशोर एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिशु मेले में शिशु एवं उनके आचार्याओं के द्वारा लिट्टी-चोखा, पेस्टी, पापकार्न, कॉटन कैंडी, पानी-पुरी,भेलपुरी, मूंगफली और कई गेम्स के स्टॉल लगाए गए। इस मेले के आयोजन में विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।