चंदिया हजारा में ट्रैक्टर सवारों के सामने आया बाघ, वीडियो वायरल
पूरनपुर,पीलीभीत। सर्दी के मौसम में कोहरे के दस्तक के बीच वन्यजीवों की जंगल के बाहर चलकदमी देखने को मिल रही है। सुबह गांव के नजदीक बाघ देखे जाने से खलबली मच गई। रास्ते से गुजर रहे ट्रैक्टर सवारों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। ग्राम प्रधान ने सभी को अलर्ट रहने को कहा है।पूरनपुर तहसील क्षेत्र के शारदा से सटे कई गांव जंगल के किनारे बसे हुए हैं। यहां पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अलावा लखीमपुर वन क्षेत्र की सीमा लगती है। शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा के निकट कोहरे में जंगल से भटककर एक बाघ पहुंच गया। जरूरी काम से जाए ट्रैक्टर सवारों के सामने बाघ आने से उनकी घिघी बंध गई। ग्रामीणों ने बाघ की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है। ग्राम प्रधान बासुदेव कुंडू ने गांव के ही ग्रुप पर वीडियो वायरल कर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने बताया जंगल से सटा गांव होने चलते यहां अक्सर बाघ सहित अन्य वन्यजीव देखे जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से वन्यजीवों की चहलकदमी से लोग काफी सहमें हुए हैं।