
बसंतापुर में डिजिटल लाइब्रेरी से चमकेगा युवाओं का कैरियर, सीएससी जिले में संचालित करेगा दो डिजिटल लाइब्रेरी
राकेश बाबू
पीलीभीत। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) डिजिटल इंडिया बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।सीएससी केंद्र ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल माध्यमों से आवश्यक सरकारी और गैर-सरकारी सेवाएँ प्रदान कर रहे है।सीएससी ने ग्रामीणों की शिक्षा को उच्च और सुधार के लिए गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की है। लाइब्रेरी की शिक्षा निशुल्क होगी। लाइब्रेरी में छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए पुस्तकें भी उपलब्ध कराई जा रही है। मरौरी विकासखंड की ग्राम पंचायत बसंतापुर की ग्राम पंचायत सचिवालय में रविवार को सीएससी डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ सीएससी के जिला प्रबंधक संतोष कुमार चौधरी और ग्राम प्रधान ओम शंकर वर्मा ने फीता काटकर किया।डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड करेगा। छात्रों को लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की ई-संसाधन से तैयारी करने के अलावा पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी साथ ही ज्ञानवर्धक पुस्तकें भी पढ़ने को मिलेंगी। ग्राम प्रधान ओम शंकर वर्मा ने कहा सीएससी डिजिटल लाइब्रेरी गांव में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे रहे बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। खासकर ग्रामीण महिलाओं के लिए जो घर से निकलकर शहर नहीं पहुंच पाती और उनकी प्रतिभा घर की चारदिवारी में घुटकर रह जाती उन महिलाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी वरदान साबित होगी। सीएससी के जिला प्रबंधक ने बताया कि ग्रामीण बच्चे गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।आर्थिक तंगी के चलते गांव के बच्चे डिजिटल कोचिंग नहीं ले पाते हैं।लाइब्रेरी बच्चों के लिए निशुल्क रहेगा। वही सीएससी जिले में दो डिजिटल लाइब्रेरी खुलेगा जिसमें एक का शुभारंभ हो चुका है दूसरी डिजिटल लाइब्रेरी ग्राम पंचायत न्यूरिया मुस्तकिल में खुलेगी।इस मौके पर केंद्र संचालक कामेश्वर वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।